पानीपत के 5 प्रमुख स्थानों पर एक साथ जलेगा रावण, पहली बार लंकिनी का भी होगा दहन

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में इस बार मनाया जाने वाला दशहरा का त्यौहार बेहद खास होगा. मंगलवार शहर के 5 प्रमुख स्थानों पर एक साथ रावण दहन किया जाएगा. खास बात यह है कि “श्री राम दशहरा कमेटी” बरसत रोड की ओर से सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में मनाए जा रहे इस उत्सव में इस बार 5 पुतलों का दहन किया जाएगा.

Ravan Dahan

लंकिनी का भी होगा दहन

प्रधान भीम सचदेवा ने बताया कि यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ लंका दहन और लंकिनी का भी दहन किया जाएगा. इस बार भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा. यहां पुतलों की आंखों से अंगारे भी बरसेंगे. भीड़ को देखते हुए जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां पुलिस कर्मियों के साथ- साथ निजी बाउंसर भी तैनात किए गए हैं जो शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे.

इन 3 जगहों पर भी होगा दहन

सेक्टर 24 में कृष्णा-कृष्णा क्लब की ओर से 101 फीट का रावण जलाया जाएगा. देवी मंदिर में 80 फीट का रावण जलाया जाएगा. मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम में आंखों से चिंगारी निकलने वाले 65 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा.

इस बीच, सनौली रोड दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने कहा कि वे सेक्टर 25 में जिमखाना क्लब के सामने दशहरा मनाएंगे. यहां 70 फीट के रावण का पुतला जलाया जाएगा. दहन से 9 मिनट पहले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. दशहरा देखने के लिए 2 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं.

ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

शहर में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. 200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं. यूपी से आने वाले वाहनों को हुडा बाईपास से जीटी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. मलिक पेट्रोल पंप से जीटी रोड पर मित्तल मेगा मॉल की ओर और बलजीत नगर नाका से शहर की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि लोगों को सावधानी से चलने की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit