खुशखबरी: पानीपत- रोहतक हाइवे पर टोल टैक्स दरों में हुई कटौती, यहां देखें नई रेट लिस्ट

पानीपत | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पानीपत- रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित डाहर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में कटौती कर दी है. घटी हुई टोल दरें 26 फरवरी यानि आज से लागू हो गई है. इस फैसले से क्षेत्र के साथ- साथ यहां से गुजरने वाले हज़ारों वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा.

TOLL

टोल टैक्स की दरों में कटौती के बाद अब कार, जीप व वैन जैसे वाहनों को एक तरफ के 60 रुपए और दोनों तरफ का 90 रुपए टोल चुकाना होगा जबकि पहले पहले उन्हें एक तरफ के 100 और दोनों तरफ के 155 रुपए देने पड़ते थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

व्यवसायिक वाहनों को भी राहत

NHAI ने व्यवसायिक वाहनों को भी राहत देते हुए टोल टैक्स में कटौती की है. टोल दरों में कटौती के बाद व्यवसायिक वाहन और मिनी बस को अब एक तरफ के 100 जबकि और दोनों तरफ के लिए 150 रुपए देने होंगे जबकि पहले इन वाहनों को एक तरफ के लिए 160 और दोनों तरफ के 235 रुपए चुकाने पड़ते थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मकड़ौली टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट

वाहन सिंगल साइड बोथ साइड मंथली पास
कार, जीप, वैन 80 120 2,615
एलसीवी, मिनी बस 125 190 4,220
बस, ट्रक टू- एक्सल 265 400 8,840
थ्री- एक्सल वाहन 290 435 9,645
फोर- सिक्स एक्सल 415 625 13,870
ओवरसाइज सेवन- एक्सल 505 760 16,880

डाहर टोल प्लाजा पर नई टोल दरें

वाहन सिंगल साइड बोथ साइड मंथली पास
कार, जीप, वैन 60 90 2,045
एलसीवी, मिनी बस 100 150 3,300
बस, ट्रक टू- एक्सल 205 310 6,910
थ्री- एक्सल वाहन 225 340 7,540
फोर- सिक्स एक्सल 325 490 10,840
ओवरसाइज सेवन- एक्सल 395 595 13,195
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit