पानीपत रिफाइनरी का होगा विस्तार, इन तीन गांवों की 349 एकड़ पंचायती भूमि के अधिग्रहण को मिली मंजूरी

पानीपत | हरियाणा सरकार ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए निकटवर्ती तीन गांवों आसन कलां, खंडरा और बाल जाटान की 349 एकड़ पंचायती भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह फैसला सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवास संत कबीर कुटीर में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

CM

10 लाख रुपये अलग से मिलेंगे

आईओसीएल आसन कलां गांव की 140 एकड़, खंडरा की 57 एकड़ और बाल जाटान गांव की 152 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पानीपत रिफाइनरी द्वारा किया जाएगा. खास बात ये है कि विकास कार्यों के लिए प्रति एकड़ 10 लाख रुपये अलग से मिलेंगे.

349 एकड़ जमीन सरकार ने कराई उपलब्ध

गौरतलब है कि IOCL ने पानीपत में 4200 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अपनी पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना की है. वहीं, रिफाइनरी के विस्तार के लिए IOCL ने हरियाणा सरकार से करीब 600 एकड़ जमीन देने का अनुरोध किया था, जिसमें से 349 एकड़ जमीन सरकार ने उपलब्ध करा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit