हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर रूट प्लान जारी, यहाँ देखें वैकल्पिक व्यवस्था

पानीपत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत सेक्टर 13/ 17 में LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत करने के लिए आ रहे हैं. पीएम के आने से पहले शनिवार को ही उस रूट को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां से प्रधानमंत्री गुजरेंगे. आज रविवार सुबह से अंसल के गेट 1 से 3 के सामने वाली रोड को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. दूर- दूर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लगे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Smart Sadak Road

टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें

अंसल के साथ के बिचपड़ी वालों का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया गया है. गांव वालों को अंसल से होकर बाहर निकलना पड़ेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को संजय चौक से आगे लालबत्ती की तरफ ऑटो नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा, रोडवेज की बसें भी पानीपत टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी. इसलिए जो यात्री टोल पर चढ़ने या उतरने की सोच रहे हैं ऐसे यात्रियों को बस अड्डे में ही उतर जाना चाहिए.

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • यमुना एन्क्लेव का गेट- 1 व 2 नंबर बंद रहेगा और यहाँ रहने वाले लोग वैकल्पिक तौर पर राधा स्वामी सत्संग रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे. दूसरी तरह सेक्टर- 18 में रहने लोग टोल प्लाजा के साथ एचएसवीपी ऑफिस के सामने वाले रास्ते का प्रयोग कर पाएंगे.
  • दिल्ली की ओर जाने के लिए सेक्टर- 13/ 17, सेक्टर- 18 व एल्डिको वासी यमुना एन्क्लेव से यूटर्न लेकर टोल पर जा सकेंगे. ड्रेन- 1 पर सनौली रोड बंद रहेगा और यहाँ पर बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ जाने वाले बड़े वाहन सेक्टर- 25 व 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • बड़े कॉमर्शियल वाहन डाहर चौक से शहर की तरफ नहीं आ पाएंगे. इनके लिए गोहाना बाईपास की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. करनाल, कुरुक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाने वाले जींद की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • बड़े कॉमर्शियल वाहन जो पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आएँगे वह पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे, इन्हें नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit