पानीपत । महिपाल ढांडा, पानीपत ग्रामीण सीट से विधायक होने के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. पिछले विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा के बड़े-बड़े मंत्रियों को पटकनी मिलीं थीं ,तब ढांडा एकमात्र जाट नेता थे जिन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. राजनितिक बायोग्राफी पर नजर डालें तो मालूम होता है कि सियासत की पिच पर शानदार खिलाड़ी हैं. मंत्री पद की क्रीज पर जैसे ही उनके नाम की चर्चा होती है,न जाने क्यों किसी न किसी की नजर लग जाती है.
मनोहर सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होने जा रहा है और इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल का आशीर्वाद इनको मिल जाए. करनाल से सांसद संजय भाटिया से इनका जो शीतयुद्ध चल रहा था ,वह अब थम चुका है. विधायक साहब ट्विटर पर तो अब सांसद जी को बड़ा भाई बताते हैं. महिपाल ढांडा के इस बार मंत्री बनने के पीछे एक वजह यह थी हों सकतीं हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को अपना गुरु मानने वाले ढांडा ने संगठन में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वैसे विधायक ढांडा के समर्थकों के लिए उनका मंत्री पद ठीक वैसा ही हों गया है, जैसे सचिन तेंदुलकर का सौवां शतक था.
बहरहाल ये सभी बातें तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन समर्थक अपने नेता के मंत्री बनने की आस में पलकें बिछाए बैठे हैं. ऐसी संभवानाएं भी नजर आ रही है कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से नजदीकी लगाव का इनाम शायद इस बार विधायक महिपाल ढांडा को मंत्री पद के रूप में मिलें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!