पानीपत । कोरोना काल में सबसे अधिक मारामारी आक्सीजन के लिए हों रहीं हैं. ऐसे में पानीपत स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी क्षेत्र में स्थित प्लांट से 10 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी हो गया है.पानीपत ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को टैंकर को सिरसा के लिए भेजा था लेकिन टैंकर गुरुवार शाम तक भी सिरसा नहीं पहुंचा तो ड्रग कंट्रोलर ने मतलोडा थाने की बिहौली चौकी में टैंकर चोरी का केस दर्ज कराया है.
वहीं टैंकर के संबंध में जानकारी देने से मतलोडा थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी और ड्रग कंट्रोलर एक दूसरे से टालते रहे. पानीपत की ड्रग कंट्रोलर आफिसर विजय राजे ने बताया कि उन्होंने बुधवार को पानीपत के मतलोडा स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के पास स्थित प्लांट से आक्सीजन टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया था.
टैंकर का नंबर PB 03 AP 8229 है. टैंकर चालक को बुधवार शाम को ही सिरसा पहुंचना था, लेकिन वह गुरुवार तक भी वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद ड्रग कंट्रोलर आफिसर विजय राजे ने मतलोडा थाना क्षेत्र की बिहोली थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में आक्सीजन चोरी का केस दर्ज कराया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!