पानीपत | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए अध्यापकों को भर्ती किया गया है जो स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. अब स्कूलों में अध्यापकों की रेगुलर नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में विद्यालयों में रेगुलर अध्यापकों के ज्वाइन करने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) से भर्ती किए गए अध्यापकों को कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा.
इन अध्यापकों को विद्यालय कार्यभार से नहीं किया जाएगा मुक्त
इसे लेकर कार्यालय जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी पानीपत की तरफ से लेटर जारी किया गया है. इस पत्र के मुताबिक, अगर कोई नियमित अध्यापक/ अध्यापिका विद्यालय में कार्यभार लेता है तो HKRN के माध्यम से विद्यालय में लगे अध्यापक/ अध्यापिकाओं को विद्यालय कार्यभार से मुक्त नहीं किया जाएगा. पत्र में बताया गया है कि दिए गए आदेशों की दृढ़ता से पालना की जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!