पानीपत | देशभर में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार लगातार नए एक्सप्रेसवे और हाइवे का जाल बिछा रही है. आमजन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और दूरी को कम समय में तय करने की दिशा में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को अमलीजामा पहनाया जा चुका है. इसी कड़ी में अब पानीपत से दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट तक एक नए प्रोजेक्ट पर काम जारी है, जिससे सिर्फ 20 मिनट में ही पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा.
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को IGI एयरपोर्ट तक तुरंत पहुंचने का लाभ मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में शिव मूर्ति से वसंत विहार तक नई सुरंग बनाए जाने की योजना है. इस निर्माण का उद्देश्य इन उत्तरी राज्यों के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार करना और यात्रा के समय को घटाना है.
नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रिंग रोड़ अर्बन एक्सटेंशन रोड़ प्रोजेक्ट यानि कि UR-2 पानीपत से शुरू होगा और दिल्ली से जुड़ेगा. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह है कि इससे दिल्ली के धौला कुआं से गुरुग्राम तक सड़क पर यातायात में 50 प्रतिशत की कमी आ जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिस दूरी को तय करने में पहले जहां 2 घंटे लगते थे, खासकर पानीपत से जाने वाली सड़क से, वह समय अब घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा. यह एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है. केन्द्रीय सड़क मंत्री ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे को जल्द ही वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर द्वारका और पुराने गुरुग्राम के लोग दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का उपयोग करके सोहना के माध्यम से जयपुर तक की यात्रा 2 घंटे में पूरा कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से गुरुग्राम-जयपुर NH-48 पर यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!