नीरज चोपड़ा ने विदेशी धरती पर फिर गाड़ा भाला, दोहा डायमंड लीग का जीता खिताब

पानीपत | टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाने वाले प्रसिद्ध स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर विश्व पटल पर हिंदुस्तान के नाम का डंका बजा दिया है. साल 2023 के सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने 5 मई को दोहा डायमंड लीग का खिताब जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया है. इस अवसर पर नीरज ने कहा कि हर आखिरी पदक मुझे अगले एक के लिए प्रेरित करेगा.

Neeraj Chopra

दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे. जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे नंबर पर रहे.

तकनीक बेहतर करने पर फोकस

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरी तैयारी बढ़िया तरीके से चल रही है और मैं अपनी ताकत पर ध्यान देने के साथ- साथ तकनीकी पहलू पर भी काम कर रहा हूं. इस साल काफी व्यस्त सीजन रहने वाला है. 23 सितंबर से चीन में एशियाई खेलों का आयोजन होगा. इसलिए मैं खुद को तकनीकी रूप से पहले के मुकाबले बेहतर बनाना चाहता हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit