हादसा: खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पानीपत । पानीपत में दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जालंधर से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Accident

हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ जब जालंधर से एक टूरिस्ट बस दिल्ली की तरफ जा रही थी. समालखा में हाईवे किनारे एक ट्रक टायर खराब होने की वजह से साईड में खड़ा था. ट्रक चालक और क्लीनर हादसे के वक्त ट्रक की साईड में खड़े थे तभी टूरिस्ट बस ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. हादसे में क्लीनर की मौत हो गई है जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

बस चालक को केबिन काटकर निकाला

टक्कर लगने से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने केबिन काटकर बस चालक को बाहर निकाला. तुरंत घायल क्लीनर और चालक को एंबुलेंस बुलाकर हस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हॉस्पिटल में क्लीनर की मौत हो गई जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में कुछ सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. सवारियों को दूसरी बस के जरिए दिल्ली रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में कॉस्मेटिक का सामान लोड था और वह शिमला से दिल्ली जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit