दुखद: पांच साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंचा, मौके पर ही मौत

पानीपत । हरियाणा के जिला पानीपत से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पांच साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि यह घटना माता-पिता की लापरवाही की वजह से घटी है. पैरेंट्स को अपने बच्चों की देखभाल खुद करनी चाहिए.

news 4

मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के रिसालू रोड़ पर रह रहे मजदूर परिवार का एक पांच वर्षीय बच्चा घर से खेलते-खेलते ऐसी जगह पर जा पहुंचा जहां आवारा कुत्तों का आतंक था. बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता काम पर लगें हुए थे जिसकी वजह से बच्चे पर से उनका ध्यान हट गया. आवारा कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोच खाया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

मौके पर पहुंची ने बच्चे के शव को खेतों से बरामद किया. मृतक बच्चे की शिनाख्त योगी पुत्र सतपाल नलवा कालोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने भी पैरेंट्स से अपील की है कि बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खासकर अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit