पानीपत | रेलवे यात्रियों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण सूचना हैं. अंबाला रेल मंडल के तहत पड़ने वाले मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन पर नए बने गुड्स प्लेटफार्म को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग की तरफ फ्रेट आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है. यह कार्य 20 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. इस दौरान रेलवे ने 31 ट्रेनों को रद और 29 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए है.
इनमें कुरुक्षेत्र से गुजरने वाली अप-डाउन की 11 ट्रेनें भी प्रभावित रहेगी. ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इन पांच दिनों के दौरान किसी भी ट्रेन का टिकट खरीदने और सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति और उनके रूट की जानकारी सुनिश्चित कर लें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े.
ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
हालांकि प्री-नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का कार्य 21 मई से शुरू होना है, लेकिन इसकी तैयारी 8 मई से आरंभ हो चुकी हैं. इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर देखने को मिल रहा है. अधिकतर ट्रेनों को अंबाला, राजपुरा, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, साहनेवाल और लुधियाना के पास बिना किसी वजह के या तो रोका जा रहा है, या फिर उनकी रफ्तार धीमी की जा रही है. इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है और वो अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में लेट हो रहें हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर नाम कब से कब तक
• 12459-12460 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट 21 से 24 मई
• 14033-14034 दिल्ली-कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 21 से 24 मई
• 22429-22430 दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट 22 से 25 मई
• 12497-12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 23 से 24 मई
इन ट्रेनों का बदला रूट
ट्रेन नंबर नाम कब से कब तक कहां से
• 12919-12920 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 से 24 मई राजपुरा-धुरी-लुधियाना
• 1577 कटिहार एक्सप्रेस 20 से 22 मई चंडीगढ़-साहनेवाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!