हरियाणा में फिर शर्मशार हुई मानवता, कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्ची को रेहड़ी पर छोड़कर फरार

पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले से मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां रविंद्रा अस्पताल के पास कड़कड़ाती ठंड में दो व्यक्ति मासूम बच्ची को रेहड़ी में फेंक कर फरार हो गए. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने बच्ची को संभाला और उसे दूध पिलाया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

Baby Panipat

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आज भी बेटियों को बोझ समझते हैं लोग

आधुनिकीकरण के इस युग में जहां बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है तो वहीं समाज में आज भी ऐसे तुच्छ मानसिकता वाले लोगों की कमी नहीं है जो पैदा होते ही बेटियों को बोझ समझते हैं और उन्हें फुटपाथ, झाड़ियों जैसी जगहों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं. ऐसे लोग समाज के नाम पर कलंक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit