पानीपत- जींद रूट पर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, ये रहेगा टाइम शेड्यूल

पानीपत | रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. कोविड-19 महामारी के चलते बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारा जा रहा है. इसी दिशा में पानीपत- जींद रेलवे लाईन पर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. इससे पहले सुबह 11:31 पर पानीपत से जींद के लिए एक ही ट्रेन चलती थी लेकिन यात्रियों को इसका कोई खास फायदा नहीं मिल रहा था.

RAIL TRAIN

यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे बोर्ड ने एक और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले दो साल से पैसेंजर ट्रेनें बंद पड़ी है और रेलवे द्वारा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को ही पटरी पर उतारा जा रहा है. पहले पानीपत- जींद रूट पर दिनभर में छह पैसेंजर ट्रेन चलती थी.

रेलवे द्वारा शुरू की गई नई स्पेशल ट्रेन अब सुबह 6:08 मिनट पर जींद के लिए दौड़ेगी. यह ट्रेन जींद एक्सप्रेस के नाम से चलाई गई है जो पानीपत से चलकर वाया जींद होते हुए रोहतक जाएगी. जिसके बाद वापसी चक्कर रोहतक से पानीपत का होगा. इस स्पेशल ट्रेन के चलने का सबसे अधिक फायदा थर्मल व जींद ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को पहुंचेगा.

टाइम शेड्यूल

पानीपत से

  • पहली ट्रेन सुबह 6:08 मिनट पर रवाना होकर 8:25 मिनट पर जींद पहुंच जाएगी.
  • दूसरी ट्रेन सुबह 11:31 मिनट पर रवाना होकर 1:50 मिनट पर जींद पहुंच जाएगी.

जींद से

  • पहली ट्रेन सुबह 4:42 मिनट पर रवाना होकर 6:45 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी.
  • दूसरी ट्रेन शाम 4:12 मिनट पर रवाना होकर 6:10 मिनट पर पानीपत पहुंच जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit