पानीपत । पानीपत के गांव नारायणा के पास नहर किनारे सेल्फी लेते युवक का पैर फिसल गया. बता दें कि उसे बचाने के लिए पास खड़े, फूफेरे भाई ने हाथ आगे बढ़ाया तो वह भी नदी में बह गया. स्थानीय लोगों द्वारा फुफेरे भाई को बाहर निकाला गया. पानी का बहाव अधिक था, जिसकी वजह से 17 वर्षीय युवक नदी में बह गया.
सेल्फी लेने की जिद युवक पर पड़ी भारी
फूफेरे भाई को लोगों ने सामान्य अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर युवक का इलाज किया गया और उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वही परिजनों ने लापता युवक की नहर में तलाश शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव आसरा निवासी रिजवान ने बताया कि 1 महीने पहले वह बागपत के गांव बड़का निवासी अपने ममेरे भाई साहिल के साथ गांव नारायणा में मेहनत मजदूरी करने के लिए आया था. बुधवार को शाम 5:00 बजे ममेरे भाई साहिल ने नारायणा के पास नहर किनारे फोटो खींचने की जिद की. जिसके बाद वह दोनों नहर पर गए. इसी बीच साहिल नहर किनारे नीचे उतर गया और सेल्फी लेते समय साहिल का पैर फिसल गया.
संतुलन बिगड़ने की वजह से दोनों भाई नहर मे गिरे
वही रिजवान ने बताया कि इसी दौरान वह पेशाब के लिए थोड़ी दूर गया था. जब उसे साहिल की बचाव की आवाज सुनाई दी. वह दौड़ कर भाई के पास आया और मदद के लिए हाथ बढ़ाया, तो साहिल ने उसका हाथ पकड़ लिया. इसी बीच दोनों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नहर में जा गिरे . यह घटना स्थानीय लोगों ने देख ली. और दौड़ कर स्थानीय लोगों ने युवक की मदद की और उसे बाहर निकाल लिया. लेकिन पानी का भाव काफी तेज था जिसकी वजह से साहिल नहर में बह गया. रिजवान ने बताया कि साहिल तीन बहनों का सबसे बड़ा भाई था. उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!