हरियाणा के पानीपत में अनोखा गाँव: आज भी कुएं के सहारे प्यास बुझा रहे शाहपुर के लोग; 100 साल बाद भी नहीं पहुंचा पानी

पानीपत | पूरा देश इस वक्त आजादी का 75वां अमृत महोत्सव काल मना रहा है. अभी भी एक गांव ऐसा है जहां पर लोगों कुएं में से पानी भरने को मजबूर हैं. दरअसल, हरियाणा के जिला पानीपत के गांव शाहपुर के लोगों को जीटी रोड पार करके 1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लेने जाना पड़ता है. पानीपत के इस छोटे से गांव में विकास का दूर- दूर तक नाम भी नहीं है.

Water Pine Ka Pani Nal

गांव के लोग हो चुके हैं परेशान

क्या कोई कल्पना कर सकता है, जीटी रोड पर बसा ये गांव पीने के पानी के लिए तरस रहा है? यहां तक कि यहां की पोस्ट ग्रेजुएट लड़कियां भी करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं. यहां एक कुआं है जिससे पूरा गांव अपनी प्यास बुझाता है. गांव के घरों में आने वाला पानी पीने योग्य नहीं है. पीने का पानी लाने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

गांव की महिलाओं का कहना है कि पीने का पानी घर से दूर ले जाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और पानी लाने के चक्कर में घर के जरूरी काम भी छूट जाते हैं. कई बार इसकी वजह से बच्चों को स्कूल जाने में भी देरी हो जाती है.

100 साल बाद भी नहीं पहुंचा पानी

गांव के लोगों ने बताया कि 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं मगर आज तक पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. महिलाओं ने कहा कि इसी पानी से हमारा जीवन चल रहा है. वहीं, कई बुजुर्ग महिलाएं भी हैं जिनकी उम्र 50 और 60 साल के आसपास है. वे कहती हैं कि जब से हम पैदा हुए हैं, तब से इसी कुएं से पानी भरते आ रहे हैं.

ट्यूबवेल हो चुका है खराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से कई बार यहां ट्यूबवेल लगाया गया है लेकिन, हर बार पानी खराब आता है और सप्लाई का पानी पीने के लिए आरओ का इस्तेमाल करना पड़ता है. पानी की खराब गुणवत्ता के कारण घरों में लगे आरओ बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए लोग इस कुएं से पीने का पानी लेने आते हैं. इस कुएं का पानी इतना शुद्ध और साफ है कि सारे आरओ फेल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गांव में अच्छे पानी की व्यवस्था की जाये.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit