कोरोना से अधिक वायरल बुखार की चपेट में आ रहें हैं ग्रामीण

पानीपत ।  ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है. कोरोना महामारी से अधिक लोग सर्दी, जुखाम व वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. मनाना, बुढ़शाम, डिडवाडी आदि गांवों में बुखार, हार्ट अटैक व कोरोना से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

jind chandpur village news

डिडवाडी निवासियों का कहना है कि गांव में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. बीते 15 दिनों में बुखार,कोरोना समेत कई अन्य बीमारियों के कारण दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. लोगों ने भय के कारण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से आधे से ज्यादा कोरोना पाज़िटिव पाएं गए हैं. वहीं पड़ोसी गांव मनाना के सरपंच ने बताया कि गांव में कोरोना संक्रमित केस सामने आएं हैं. पिछले कुछ दिनों में वृद्धावस्था, बुखार और पुरानी बीमारियों से करीब 15 मौतें हुई हैं. लाक डाउन के दौरान विभाग की ओर से कोई सैंपल नहीं लिए गए.

बुडशाम के प्रदीप ने बताया कि गांव में वायरल फीवर के साथ कोरोना संक्रमित केसों की संख्या भी सामने आई है. बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की मौत ज्यादा हुईं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में दो दर्जन से अधिक लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. नारायणा गांव में भी हालात बदतर बनें हुए हैं. हर दूसरे तीसरे घर में बुखार से पीड़ित मरीज देखने को मिल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit