पानीपत | धान की विभिन्न किस्मों की आवक प्रदेश की मंडियों में जोरों पर है. पानीपत की समालखा अनाज मंडी में धान की आवक लगभग 11 लाख क्विंटल के करीब पहुंच चुकी है. हर रोज मंडी में धान की 1121, 1718 व बासमती किस्म की लगभग 6 हजार क्विंटल के आसपास आवक हो रही है. वहीं, भाव भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक मिल रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशियां नजर आ रही है.
पिछले साल से ज्यादा होगी आवक
मंडी सुपरवाइजर संदीप कुमार ने बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर तक मंडी में 12 लाख क्विंटल धान की आवक हुई थी लेकिन इस बार यह आंकड़ा फिलहाल 11 लाख के पास आ चुका है. प्राइवेट एजेंसी खरीद कर रही है. ऐसे में पिछले साल की आवक का आंकड़ा इस बार टूट सकता है. ऐसे में मार्केट कमेटी को राजस्व के तौर पर भी फायदा पहुंचेगा.
बासमती को सबसे ज्यादा भाव
मंडी में 1121, 1718 व बासमती धान की आवक जोर पकड़ रही है. इन किस्मों में सबसे ज्यादा भाव बासमती धान को मिल रहा है. मंडी सुपरवाइजर ने बताया कि 1718 किस्म को 3,000 से 3,800 रुपए, 1121 का 3,500 से 4,200 रुपए जबकि बासमती धान का भाव 6 हजार से अधिक बना हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा भाव बासमती धान को ही मिल रहा है.
हालांकि, बीते साल की अपेक्षा इस बार बासमती धान का रकबा घटा है क्योंकि बीते साल इस किस्म का भाव शुरुआत में 4,300 रुपए जबकि सीजन के आखिर में 3,600 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला था. जिसके चलते इस बार बासमती धान की रोपाई बहुत कम हुई है जबकि भाव इस बार पिछले साल से ज्यादा मिल रहा है.
वहीं, भाव अच्छा मिलने से किसानों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. किसानों का कहना है कि भाव ऊंचा मिलने से कुछ हद तक किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे क्योंकि इस बार उत्पादन बेमौसमी बारिश से प्रभावित हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!