Weather Update: तेज हवाओं ने दिलाई धुंध से राहत, 21 और 22 को होगी बारिश

पानीपत । सोमवार को कड़ाके की ठंड और धुंध से लोगों को राहत मिली. तेज हवाओं के कारण मौसम साफ साफ होता हुआ दिखाई दिया. जहां एक और मौसम (Weather) में कुछ गर्माहट देखने को मिली है वहीं रात के तापमान में वृद्धि देखी गई है.

Barish Image

जाने आने वाले दिनों में मौसम (Weather) कैसा रहेगा

बता दे कि सोमवार को करनाल का अधिकतम तापमान 17. 0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. हवाए 6. 5 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार के साथ चल रही है जिसके कारण रात के तापमान में वृद्धि हो रही है. सुबह के समय मौसम में नमी की मात्रा 87% दर्ज की गई.

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में धुंध दोबारा दस्तक दे सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. मौसम साफ होने से लोगों को धुंध व ठंड से राहत मिलेगी. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाता है.

मौसम में ऐसे बदलाव आना फसलो  के लिए अच्छा नहीं है

21 व 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है. 26 जनवरी को भी बादल छाने की संभावना है. वहीं कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी तोमर ने बताया कि मौसम में ऐसे अचानक गिरावट आना और फिर उठा लेना फसलों के लिए सही नहीं है. उनके अनुसार ठंड धीरे-धीरे पढ़नी चाहिए और धीरे-धीरे ही कम होनी चाहिए.इससे फसल को मौसम के अनुरूप करने में सहायता मिलती है.

सोमवार को सुबह 10:00 बजे निकली धूप से लोगों के चेहरे खिल गए. जहां एक और शीतलहर जारी है वहीं सड़कों पर धुंध न होने से लोगों को राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वीरवार तक शीतलहर ऐसे ही जारी रहेगी जबकि इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit