डेढ़ साल तक पत्नी को किया टॉयलेट में बंद, शरीर में बचा हड्डियों का ढाचा

पानीपत | वर्तमान समय में आए दिन हमें इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं देखने को मिलती हैं जो मानवता पर से विश्वास उठाने को मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना प्रदेश के पानीपत जिले के रिसपुर गांव में देखने को मिली है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को डेढ़ साल से टॉयलेट में बंद कर रखा था, जिससे वह चलने फिरने में भी अब सक्षम नहीं है तथा उसकी शारीरिक हालत इतनी कमजोर है कि शरीर में केवल हड्डियों का ढांचा ही दिखाई दे रहा है.

Panipat Ladies news

महिला संरक्षण एवं बाल विकास अधिकारी रजनी गुप्ता की टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने गांव में पहुंचकर नरेश के घर पर छापा मारा. परन्तु पूछताछ में जब वह आनाकानी करने लगा तो पुलिस का शक और मजबूत हुआ. जिससे उसने सख्ताई से जानकारी लेते हुए पहली मंजिल पर बंद टॉयलेट से पत्नी को निकाला. जब देखा तो वह वह काफी दयनीय स्थिति में थी, शरीर पर मलमूत्र पड़ा था व शारिरिक हालत बेहद कमजोर हो चली है.

बेटों व बेटी ने भी नहीं किया पिता का विरोध

हैरानी की बात यह है कि इस कार्य मे महिला की 15 साल की बेटी व 13 और 11 साल के बेटे ने भी अपने पिता का विरोध नहीं किया बल्कि इससे इतर इस कार्य मे उसका साथ दिया. पुलिस ने जब कारण पूछा तो पति ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति पिछले 3 साल से खराब है, जिससे तंग आकर उसने अपनी पत्नी को बंद कर रखा था. परन्तु जो भी हो, यह बेहद संगीन अपराध है जिसके चलते पुलिस ने अपराधी पर धारा 498A व 342 के तहत केस दर्ज कर लिया है व बुधवार को महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्यवाही की जाएगी. जब तक अपराधी को हिरासत में ले लिया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit