पानीपत । परिवार पहचान पत्र को अपडेट कराए बिना अब राशन नहीं मिलेगा. अपडेशन के समय पर मोबाइल नंबर, खाता नंबर और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी अपडेट किए जायेंगे. इसके लिए अटल सेवा केंद्रों के अतिरिक्त अंत्योदय भवन में भी इस काम को दुरुस्ती से कराया जा रहा है. अब प्रशासन द्वारा इस मामले में तेजी लाने के लिए डिपो धारकों को भी अब इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
सरकार द्वारा डिपो धारक को सौंपी गई परिवार पहचान पत्र बनाने की ज़िम्मेदारी
सरकार ने सभी परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. परिवार पहचान पत्र के आइडी नंबर भी जारी किए जा चुके हैं, किन्तु अभी भी इसमें काफी गलतियां हैं.अभी भी काफ़ी परिवारो के पहचान पत्र अपडेट नहीं हुए है. इन्हें अपडेट कराने व सही जानकारी के लिए सरकार दबाव दे रही है. इसके योजना के अन्तर्गत गांव से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कैंप लगाए जा रहे हैं. अब डिपो धारकों की परिवार पहचान पत्र अपडेट करने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
डिपो धारकों द्वारा किया गया जमकर विरोध
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ़ से निर्देष जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि डिपो धारकों के पास जो भी राशन लेने के लिए पहुंचेगा, उसे पहले उसका परिवार पहचान पत्र अपडेट कराना आवश्यक होगा. उसमें सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से भरवाना होगा. इसकी सूचना भी विभाग के द्वारा मांगी गई है. इससे डिपो धारकों के पास काम में पहले से ज्यादा वृद्धि आ सकती है. कुछ डिपो धारकों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है.
परिवार पहचान पत्रों में पाई गई त्रुटियां
परिवार पहचान पत्रों में काफ़ी त्रुटियां देखने को मिल रही है. बहुत से ऐसे परिवार पहचान पत्र सामने आ रहे जिन में नाम व पता तक गलत लिखे गए हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़ ही परिवार पहचान पत्र बने हुए हैं. अब परिवारों में सदस्यों की संख्या भी बढ़ गई हैं. ऐसे में उन सभी सदस्यों के नाम भी अपडेट होने आज के समय में आवश्यक हैं. इसके साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाता नंबर व आधार कार्ड भी परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े जा रहे हैं.
यह है जिले की स्थिति
जिले में कार्ड धारक :
एक लाख 45 हजार
सदस्य साढ़े छह लाख सदस्य
डिपो धारक :
शहरी क्षेत्र में 179
ग्रामीण क्षेत्र में 417
ए ए वाई कार्ड धारक : 9699
केंद्रीय बी पी एल : 32961
राज्य बी पी एल : 20949
ओ पी एच: 82077
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!