नई दिल्ली | राघव चड्ढा को राज्यसभा चुनाव में पंजाब से उम्मीदवार बनाकर आम आदमी पार्टी के मुख्य अरविंद केजरीवाल ने राजनीति के पंडितों को भी चौका दिया है. बता दें कि उनके ऐलान के बाद ही राघव चड्ढा ने पंजाब से राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को नामांकन भी दाखिल किया.
राघव चड्ढा बनाएंगे इतिहास
बता दें कि 2022 इलेक्शन में पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीट हासिल करके आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता. आम आदमी पार्टी के सभी 5 प्रत्याशियों ( हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक, अशोक कुमार मित्तल और संजीव अरोड़ा ) का राज्यसभा चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. राघव चड्ढा ने पंजाब चुनाव 2022 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे मे राघव चड्ढा को इसे इनाम के तौर पर दिया जा रहा है. राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद वह उच्च सदन में सबसे युवा सदस्य होंगे. बता दें कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि राघव चड्ढा की बनाई गई रणनीति की वजह से ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल की. उनके कहने पर ही भगवंत मान को पंजाब में सीएम प्रत्याशी घोषित किया गया.
अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में शुमार राघव चड्ढा जैसे ही राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं इसके साथ ही वह एक नया इतिहास रच देंगे. अधिकतर ऐसा माना जाता है कि राज्यसभा सदस्यों के लिए उन्ही नेताओं को चुनाव लड़वाते हैं जो बुजुर्ग होते हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने युवा राघव चड्ढा पर दांव खेलकर इस परंपरा को भी तोड़ दिया है. राघव चड्डा की उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है. वही मैरी कॉम 34 वर्ष की उम्र में राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुई थी. इसके साथ ही राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बनेगे. दिल्ली में 11 नवंबर 1988 को राघव चड्डा की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा दिल्ली से हुई थी.\
उन्होंने दिल्ली के मॉडल स्कूल से शिक्षा हासिल की. इसके अलावा वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक भी है. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. फिलहाल राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी माना जा रहा है. वे इकलौते राष्ट्रीय प्रवक्ता है जो नेशनल चैनल पर आम आदमी पार्टी का जोरदार ढंग से पक्ष रखते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!