चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा में चुनावी मोड में आ गई है. इसके तहत, पार्टी नेता 15 दिसंबर से पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रहे हैं. 24 दिसंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा का 10 दिनों का पड़ाव होगा. यह हरियाणा के लाल ने एक मौका केजरीवाल ने नाम से प्रदेश की 90 विधानसभाओं में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में परिवर्तन का संदेश देंगे.
इस दौरे के बारे में पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और अंबाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालेगी.
सिरसा में अशोक तंवर को मिली जिम्मेदारी
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सिरसा से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर करेंगे. महेंद्रगढ़ से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व अनुराग ढांडा करेंगे. कालका से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व चौ. निर्मल सिंह जबकि फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व स्वयं डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से शुरू हुई यात्रा जींद में समाप्त होगी. सिरसा से शुरू हुई यात्रा भिवानी में खत्म होगी, कालका से शुरू हुई यात्रा पानीपत में और महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा कैथल में खत्म होगी. इसके तहत, 90 विधानसभाओं का दौरा किया जाएगा.
केजरीवाल के नेतृत्व में बनेगा नया हरियाणा
आम आदमी पार्टी प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र और 10 लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश के चारों कोनों से शुरू होने वाली यात्रा पूरे प्रदेश में परिवर्तन का संदेश देगी. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!