चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक नई राजनीतिक पारी की तैयारी कर रही है और इसके लिए वह स्थानीय निकाय चुनाव को आधार बनाना चाहती है. इसी वजह से आम आदमी पार्टी हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.
कांग्रेस पार्टी चुनाव चिह्न पर स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ रही है, जबकि भाजपा और जजपा एक साथ शहरी निकाय चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी, जजपा और कांग्रेस जहां राज्यसभा चुनाव की गतिविधियों में जुटी थी, वहीं आम आदमी पार्टी चुपचाप प्रचार में लगी हुई है.
भाजपा-जजपा और इनेलो से पहले ही आप ने निकाय चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. सूची में यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची में वीर सिंह सरपंच और दिल्ली के विधायक सही राम पहलवान का भी नाम शामिल है.
पार्टी ने पंजाब के विधायकों को नगर निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. उन्हें अपने सर्कल के नजदीकी इलाके में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी जाएगी. स्टार प्रचारकों में पहली सूची में 59 नेता और दूसरी सूची में 13 नेता शामिल हैं. पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ में हराने वाले आप नेता लाभ सिंह उगाके को हरियाणा में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. लाभ सिंह उगाके मोबाइल की मरम्मत करते थे और उन्होंने चन्नी को भारी अंतर से हरा दिया.
आप ने अपनी जीत के लिए विधानसभा कार्यकर्ताओं की समन्वय समितियां बनाई हैं. इस कमेटी में एक टीम लीडर समेत पांच से 12 कार्यकर्ताओं की टीम होती है. आम आदमी पार्टी 18 नगर परिषदों और 26 नगर पालिकाओं में 48 नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही है. 19 जून को मतदान है और 22 जून को मतगणना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!