कुरुक्षेत्र | हरियाणा में BJP के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा की एकमात्र नगरपालिका चेयरपर्सन निशा कानो वाघा ने अपनी पार्टी को अलविदा कहकर JJP पार्टी का दामन थाम लिया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद से नगरपालिका चेयरपर्सन निशा कानो वाघा ने पार्टी ज्वाइन की.
आप पार्टी को बड़ा झटका
बता दें कि निशा कानो वाघा हरियाणा में आम आदमी पार्टी की एकमात्र नगरपालिका चेयरपर्सन थी. उनका अपने सैकड़ों समर्थकों सहित पार्टी छोड़कर जाना आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वह जून 2022 में ही नगरपालिका चेयरपर्सन बनी थी.
आज आम आदमी पार्टी के इस्माइलाबाद (पिहोवा) नगरपालिका प्रधान निशा कनेगो जी और उनके पति पुनीत गर्ग जी ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं उनका और सभी मेहनती साथियों का पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं…. pic.twitter.com/2m3sMXtAeP
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 28, 2023
मिलेगा पूरा मान- सम्मान
आप पार्टी की एकमात्र नगरपालिका चेयरपर्सन निशा कानो वाघा के जजपा पार्टी ज्वाइन करने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे पार्टी को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी. उन्होंने चेयरपर्सन निशा को पार्टी ज्वाइन करने पर पूरा मान- सम्मान देने का भरोसा दिलाया और कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
वहीं, जजपा जिला प्रधान कुलदीप जखवाला ने कहा कि पार्टी की लाभकारी नीतियों से प्रभावित होकर नगरपालिका चेयरपर्सन निशा ने यह फैसला लिया है और हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.
JJP ज्वाइन करने पर नगरपालिका चेयरपर्सन निशा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी का दामन थामने पर उनके क्षेत्र में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे. जनता ने जिस उम्मीद से वोट देकर विजयी बनाया था, वो उम्मीदें अब पूरी हो सकेगी. चेयरपर्सन ने कहा कि पिहोवा हल्के में पार्टी की मजबूती के लिए वो हरसंभव प्रयास करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!