हरियाणा में AAP ने शुरू किया मेम्बरशिप अभियान, डोर-टू-डोर कैंपेन भी होगा शुरू; मोबाइल नंबर जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना कुनबा बढ़ाने की कवायद में लगी हुई है. दरअसल, पार्टी की ओर से एक माह का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए आपकी ओर से एक मोबाइल नंबर (76500 88000) जारी किया गया है. पार्टी इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर नए सदस्यों का पंजीकरण करेगी. आम आदमी पार्टी आज से हरियाणा में अपना एक महीने का सदस्यता अभियान शुरू करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

aap

10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बताया कि दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. इसके बाद, पार्टी सभी सदस्यों से संपर्क कर उनसे पार्टी के हित में काम करने का आह्वान करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

डोर टू डोर कैंपेन होगा शुरू

हरियाणा आप के प्रभारी गुप्ता ने बताया कि पार्टी घर- घर जाकर प्रचार भी शुरू करेगी. राज्य में आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता नए सदस्य बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे. अगले 1 महीने के अंदर पार्टी कार्यकर्ता हरियाणा के हर गांव व वार्ड में घर- घर जाएंगे.

नेताओं की जिम्मेदारी करें तय

पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर के नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रविवार को हिसार में मौजूद रहेंगे. सांसद डॉ. सुशील गुप्ता कल मुलाना में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर फरीदाबाद में अभियान को मजबूती देंगे. चौधरी निर्मल सिंह को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जिला अंबाला की जिम्मेदारी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit