चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी (AAP) देश के चार राज्यों के चुनाव प्रचार की शुरुआत हरियाणा से करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने 8 जून को जींद में मेगा रोड शो का आयोजन किया है, जिसे राज्य की राजनीति का केंद्र बिंदु कहा जाता है. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस रैली में हरियाणा के बड़े चेहरों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.
आम आदमी पार्टी देश के 4 राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. हालांकि, हरियाणा से पहले इसी साल तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इस वजह से हरियाणा से हो रही शुुरुआत
आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा को क्यों चुना इसकी कुछ खास वजहें हैं. पहला दिल्ली और पंजाब की सीमा से लगा हुआ राज्य है. चूंकि, पार्टी इन दोनों राज्यों में सत्ता में है इसलिए पार्टी सोच रही है कि हरियाणा में इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. जिसका फायदा अन्य दलों को चुनाव में मिलेगा. इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य हरियाणा है.
पार्टी अब तक लड़ी दो चुनाव
आम आदमी पार्टी हरियाणा में अब तक 2 चुनाव लड़ चुकी है. पार्टी ने हरियाणा में अपनी शुरुआत 2022 में हुए निकाय चुनाव से की थी. इस चुनाव में पार्टी को 10.96% वोट मिले थे. वहीं, दूसरा चुनाव हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव है. इस चुनाव में आप ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और 13% से अधिक वोट प्राप्त किए हालांकि बीजेपी के मुकाबले यह कम रही.
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने संगठन की घोषणा कर दी है. अभी तक हरियाणा के प्रभारी बनाए गए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रदेश का नया मुखिया बनाया गया है. इसके अलावा, अनुराग ढांडा को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक तंवर को आप की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
जींद हरियाणा की राजनीतिक राजधानी
पांडुपिंडारा की धरती कहे जाने वाले जींद को राज्य की राजनीतिक राजधानी भी कहा जाता है क्योंकि राज्य के लगभग सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने इसी जमीन से अपने राजनीतिक भविष्य की शुरुआत की है. चूंकि 2024 में राज्य में लोकसभा के साथ- साथ विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए जींद सभी राजनीतिक दलों के लिए केंद्र बिंदु बन जाएगा. इससे पहले भी जींद में बड़ी राजनीतिक रैलियां हुई थीं, जिससे नेता सत्ता तक पहुंचे थे. चौधरी देवीलाल से लेकर दुष्यंत चौटाला ने जींद में बड़ी- बड़ी राजनीतिक रैलियां कीं और सत्ता तक पहुंचे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!