किसान समर्थन में अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफे पर किए हस्ताक्षर, दी इस्तीफा देने की चेतावनी

चंडीगढ़ । पूरे देश में नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है. अब बड़े-बड़े राजनीतिक संगठन और नेता आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. सभी समर्थन देने वाले भारत सरकार को किसानों की मांगों को मान लेने एवं नए कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. अब ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. कुछ दिनों पहले अभय सिंह चौटाला ने यह ऐलान किया था कि यदि भारत सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

INLO

इस्तीफे नामे पर किए हस्ताक्षर

आज त्यागी ताऊ देवीलाल जी के पोते और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे नामें पर दस्तखत कर दिए हैं. उन्होंने घोषणा की कि यदि भारत सरकार ने 26 जनवरी तक किसानों की मांगों को नहीं माना और कानून वापस नहीं लिए तो इसे ही मेरा इस्तीफा समझा जाए. आज अभय सिंह चौटाला अपने हलके अर्थात अपने क्षेत्र में अपनों के बीच उपस्थित हैं. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में अभय सिंह चौटाला द्वारा उठाया गया यह बहुत ही बड़ा कदम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit