Adampur ByPoll Result LIVE: आदमपुर उपचुनाव में BJP जीती, भव्य बिश्नोई ने खिलाया कमल

आदमपुर, Adampur ByPoll Result LIVE | आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की भव्य जीत हुई है. 2 बजे नतीजे आ गये थे. आपको जानकारी के लिए बता दे कि आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग आयोजित की गयी थी और आज 6 नवम्बर 2022 रविवार को सुबह 8 बजे से आदमपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई थी.

Bhavya Bishnoi

जानकारी के लिए बता दे कि आदमपुर उपचुनाव के लिए मतगणना हिसार के महावीर स्टेडियम के जूडो हाल में हो रही थी. सुबह 8:00 बजे बैलेट पेपर से गिनती शुरू हो चुकी थी. जिसकी लाइव अपडेट आपको इस पेज पर मिलेगी.

Adampur ByPoll Result LIVE Update new


14:00PM: आदमपुर उपचुनाव 13वा राउंड

  • जयप्रकाश: 2832
  • कुरडाराम नंबरदार: 2390
  • भव्य बिश्नोई: 2158
  • सत्येंद्र सिंह: 64

13:55PM: आदमपुर उपचुनाव 12वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 4922
  • जयप्रकाश: 4818
  • कुरडाराम नंबरदार: 656
  • सत्येंद्र सिंह: 241

13:55PM: आदमपुर में मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के भव्य बिश्नोई 16006 वोटों से जीत गए हैं.

13:50PM: आप ने स्वीकारी हार

आम आदमी पार्टी आदमपुर के वोटरों का आदेश नतमस्तक होकर स्वीकार करती है. जनता का आदेश हुआ है कि लोगों के बीच जाकर और मेहनत करें. लोग आम आदमी पार्टी को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जानते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनैतिक लडाई को आम आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं माना. लेकिन इस चुनाव से ये भी स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा के बस की बात नहीं है. इसलिए आम आदमी पार्टी अब 2024 में व्यवस्था परिवर्तन और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जाएगी – डॉ. सुशील गुप्ता, हरियाणा प्रभारी, आम आदमी पार्टी

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

13:40PM: आदमपुर उपचुनाव 11वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 3757
  • जयप्रकाश: 4842
  • सत्येंद्र सिंह: 300
  • कुरडाराम नंबरदार: 329

13:25PM: आदमपुर उपचुनाव 10वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 5194
  • जयप्रकाश: 4575
  • सत्येंद्र सिंह: 265
  • कुरडाराम नंबरदार: 189

12:55PM: आदमपुर उपचुनाव 9वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 6049
  • जयप्रकाश: 3936
  • सत्येंद्र सिंह: 163
  • कुरडाराम नंबरदार: 115

12:40PM: 8वे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई 15,875 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

12:35PM: आदमपुर उपचुनाव 8वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 5052
  • जयप्रकाश: 4542
  • सत्येंद्र सिंह: 394
  • कुरडाराम नंबरदार: 262

12:28PM: आदमपुर उपचुनाव 7वा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 5177
  • जयप्रकाश: 3078
  • सत्येंद्र सिंह: 1016
  • कुरडाराम नंबरदार: 68

12:01PM: आदमपुर उपचुनाव छठा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 7017
  • जयप्रकाश: 4019
  • कुरडाराम नंबरदार: 234
  • सत्येंद्र सिंह: 184

11:50AM: आदमपुर उपचुनाव पांचवा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 6390
  • जयप्रकाश: 2561
  • सत्येंद्र सिंह: 207
  • कुरडाराम नंबरदार: 74

11:25AM: आदमपुर उपचुनाव चौथा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 4646
  • जयप्रकाश: 4482
  • सत्येंद्र सिंह: 199
  • कुरडाराम नंबरदार: 184

10:59AM: तीसरे राउंड में भी भव्य बिश्नोई 6,235 वोटों से आगे चल रहे हैं.


10:52AM: आदमपुर उपचुनाव तीसरा राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 6855
  • जयप्रकाश: 2598
  • कुरडाराम नंबरदार: 105
  • सत्येंद्र सिंह: 60

10:38AM: दूसरे राउंड में बीजेपी के भव्य बिश्नोई 1978 मतों से आगे चल रहे है.


10:18AM: आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया कि हम आदमपुर उपचुनाव 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.


10:14AM: आदमपुर उपचुनाव दूसरा राउंड

  • जयप्रकाश: 5233
  • भव्य बिश्नोई: 4379
  • कुरडाराम नंबरदार: 467
  • सत्येंद्र सिंह: 145
यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

09:46AM: आदमपुर उपचुनाव पहला राउंड

  • भव्य बिश्नोई: 6399
  • जयप्रकाश: 3567
  • सत्येंद्र सिंह: 175
  • कुरडाराम नंबरदार: 168

09:08AM: पहले राउंड में BJP उम्मीदवार भव्य बिश्नोई आगे चल हैं. आपको बता दे कि भव्य 2840 वोटों से आगे हैं.


08:05AM: आदमपुर उपचुनाव में काउंटिंग शुरू, पहले राउंड में भाजपा के भव्य बिश्नोई चल रहे आगे


व्य को कांग्रेस के जयप्रकाश से मिल रही थी टक्कर

कुछ दिन पहले तक आदमपुर में भव्य को कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी से कड़ी टक्कर मिल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आदमपुर रैली के बाद माहौल बदलता दिखाई देने लगा था. मुख्यमंत्री ने अपनी दुष्यंत चौटाला, जेल व बिजली के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के बीच के पास पिता-पुत्रों को घेरने के लिए आदमपुर की जनता को यह संदेश दे मंत्री रणजीत चौटाला और हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला की राह आसान बना दी बल्कि विधानसभा क्षेत्र में फंसा हुआ पेंच भी निकाल दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit