हिसार। हरियाणा के किसानों ने सरकार के प्रति विरोध जताते हुए दिल्ली कूच का ऐलान किया था. हरियाणा सरकार ने किसानों द्वारा किए गए इस ऐलान को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा-पंजाब से लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया था. लेकिन काफी बड़ी संख्या में किसान चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर इकट्ठा हो गए. किसानों की संख्या इतनी बड़ी थी की पुलिस और अर्ध शिक्षा बल, हर कोई किसानों के आगे घुटने टेकता नजर आया.
इन पंक्तियों द्वारा भाजपा सरकार पर कसा तंज
किसानों के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने किसानों की दयनीय स्थिति का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कुछ पंक्तियों के माध्यम से किसानों की स्थिति को व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार पर तगड़ा तंज कसा है. आइए आपको सुनाते हैं कुलदीप बिश्नोई के द्वारा कही गई कुछ पंक्तियां:-
मैं बेबस हूं परेशान हूं क्योंकि मैं एक गरीब किसान हूं..
लोग मेरा उगाया अन खाते हैं फिर भी मुझे ही भूल जाते हैं, क्योंकि मैं एक गरीब किसान हूं..
मैं रूखा सूखा खाता हूं, अपने आंसू पीकर सो जाता हूं, क्योंकि मैं एक बेबस किसान हूं..
गरीबी में जीता हूं, गरीबी में ही मर जाता हूं, क्योंकि मैं एक बेबस किसान हूं..
उन्होंने कहा कि जो हालात, जो दयनीय स्थिति इस मौजूदा भाजपा सरकार ने हमारे देश के किसानों की कर दी है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. कहीं लाठीचार्ज हो रहे हैं, कहीं बॉर्डर सील किए जा रहे हैं, कहीं आंसु गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, कहीं पानी की बौछारें मारी जा रही हैं, क्या उनके प्रति यही हमारा कर्तव्य-दायित्व बनता है? हमारे अन्नदाता जो चाहे अमीरी हो गरीबी हो, सर्दी हो गर्मी हो, धूप हो छाया हो, हमारा पेट भरने के लिए दिन रात मेहनत करते है, वह क्या मांग रहे हैं, वह बस इतना ही मांग रहे हैं कि हमें पूरी मिल जाए और हमें सम्मान मिले और सरकार ने आज क्या हालात कर दिए हैं. मैं सरकार को कहना चाहता हूं कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती. जो आज आप किसानों के साथ कर रहे हो, कल को परमात्मा आपके साथ करेगा.
कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों को पूर्ण समर्थन
मैं सभी किसानों को कहना चाहता हूं कि मैं, मेरा परिवार और पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है. कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे और सरकार से पुरजोर अपील है कि कृपया अपना घमंड छोड़िए और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हमारे प्यारे किसानों के साथ यह अन्याय करना छोड़ दीजिए. यही मेरी आपसे अपेक्षा भी है और यही प्रार्थना भी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!