चंडीगढ़ | बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ मिलकर सरकार चला रही है. जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला 2024 में हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
मंगलवार को करनाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है और राज्य का हर पार्टी कार्यकर्ता और युवा चाहता है कि दुष्यंत चौटाला राज्य के अगले मुख्यमंत्री बने. इससे पहले निशान सिंह ने राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ करनाल में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
हालांकि उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अनूप धानक ने कहा- अंतिम फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से सलाह मशविरा करने के बाद लिया जाएगा. आदमपुर उपचुनाव के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे तारीख की घोषणा के बाद फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन खो चुकी है और कैडर बनाने में विफल रही है.
बता दें कि बिहार में जिस तरह से राजनीतिक समीकरण बदले हैं बीजेपी एकदम से हक्की बक्की रह गई है. नीतीश कुमार ने जब ऐलान किया था कि वह बीजेपी छोड़कर आरजेडी के साथ गठबंधन करने वाली है. उसी बीजेपी के लिए यह किसी अनहोनी से कम नहीं था. राजनीतिक विशेषज्ञ भी बिहार में बदली राजनीती को लेकर हैरान हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!