नई दिल्ली | राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में, राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में वो तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल कर विधायक बने हैं. ऐसे में उनके इस्तीफे के बाद बाबा बालकनाथ की राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है.
मंत्रियों और सांसदों ने दिया इस्तीफा
हाल ही में, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 3 केन्द्रीय मंत्रियों सहित 21 सांसदों को विधानसभा के चुनावी रण में उतारा था. इनमें से 12 सांसदों ने जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. कल यानि बुधवार को 10 सांसदों और मंत्रियों ने संसद से इस्तीफा दिया था.
इन सांसदों ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वाले सांसदों में मध्य प्रदेश से राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, रिति पाठक, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्थान से किरोड़ीमल मीणा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौर और छत्तीसगढ़ से गोमती साई, रेणुका सिंह और अरुण साव शामिल हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. आज राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगी. वहीं, दीया कुमारी ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!