चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे करने जा रही है. इस खास मौके पर भाजपा जीटी रोड़ बैल्ट क्षेत्र में सीएम सिटी करनाल में एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बना रही है. राज्य स्तरीय इस रैली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्य सरकार ने इस रैली के लिए अमित शाह से 26, 27 और 28 अक्टूबर में से किसी एक दिन के लिए समय देने का अनुरोध किया है.
26 अक्टूबर को 9 साल होंगे पूरे
बता दें कि 26 अक्टूबर को बीजेपी सरकार हरियाणा में अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर रही है. प्रदेश बीजेपी की कोशिश है कि इसी दिन रैली का आयोजन किया जाए और उसमें अमित शाह शामिल हो. केन्द्रीय गृहमंत्री के हरियाणा आने से बीजेपी के चुनावी अभियान को रफ्तार मिलेगी.
हालांकि, भाजपा और प्रदेश सरकार मिलकर पहले ही मिशन 2024 का आगाज कर चुके हैं. खुद सीएम मनोहर लाल इस मिशन की अगुवाई कर रहे हैं और हर जिले में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इसके अलावा, सांसदों व मंत्रियों को भी जनसंवाद कार्यक्रम के लिए फील्ड में उतारा गया है.
मॉनीटरिंग कम कॉल सेंटर खोलेगी सरकार
बीजेपी लोकसभा स्तर पर पूरे प्रदेश में मॉनीटरिंग कम कॉल सेंटर खोलने जा रही है, जहां से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के धरातल पर लाभ पहुंचने की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री कार्यालय के 6 बड़े अधिकारियों को लोकसभावार फील्ड में उतारा गया है जो सरकार और संगठन के बीच समन्वय बढ़ाने के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं. साथ ही, यह असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर कर रहे हैं और टिकट के दावेदार नेताओं के बारे में वास्तविक फीडबैक जुटा रहे हैं.
9 साल का रिपोर्टकार्ड होगा पेश
रैली के इस खास अवसर पर सीएम मनोहर लाल अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. उन्होंने अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और प्रधान सचिव उमाशंकर समेत सभी बड़े अधिकारियों को नौ साल का हिसाब- किताब तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!