चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी कैबिनेट समेत सामूहिक इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को नया मुख्यमंत्री चुना गया. इस बैठक से नाराज़ होकर बाहर निकले तत्कालीन स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज की नाराज़गी आज भी बरकरार है. उन्होंने नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया था और न ही सरकार में कोई मंत्री पद लिया. अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मनोहर लाल को सब पता था: विज
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि 12 मार्च को हमारा मुख्यमंत्री बदला जाएगा. तत्कालीन सीएम मनोहर लाल को सबकुछ पता था और यह पूरा खेल उन्हीं का था. सीनियर मंत्री होते हुए भी मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई, मुझे इस बात का दुःख है.
जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा: विज
वहीं, सैनी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. मैं बीजेपी का अनन्य भक्त हूं. जितना मैं लोगों की समस्याओं का निवारण कर सकता था, मैंने मंत्री पद पर रहते हुए किया.
विज ने कहा कि अब विधायक पद पर रहते हुए, जितना मैं कर सकता हूं, जनता की भलाई के लिए काम करूंगा. मैं अब छठी बार विधायक बना हूं. मैंने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की. मुझे मेरे स्टाफ मैंबर्स के बारे में भी नहीं पता है कि वो कौन-सी जाति से है.
बृजेन्द्र सिंह को प्रवासी पक्षी बोला: विज
हिसार से सांसद रहे बृजेन्द्र सिंह के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करने पर अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं जो मौसम बदलने पर पेड़ बदल लेते हैं, यह बहुत पुराना नियम है. यह मत देखो कि इंडिया गठबंधन के कितने नेता चुनावी रण में खड़े हैं. देखना दिलचस्प होगा कि 4 जून को कितने पड़े हैं. देशभर में मोदी की सुनामी चल रही है और इसके सामने इंडिया गठबंधन धराशाही हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!