किसान आंदोलन के दौरान लगे देशद्रोही “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे, BJP- अब तो इशारे समझें

चंडीगढ़। किसानों द्वारा किए जा रहे दिल्ली कूच आंदोलन में एक चिंताजनक देशद्रोही वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. वीडियो में पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस भी दिख रहे हैं. इस पर हरियाणा भाजपा ने गंभीर संज्ञान लिया है और लोगों से कहा है कि अब तो इशारे समझें.

VORODH PRDARSHAN

फेसबुक पर की वीडियो अपलोड

वायरल हो रही वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. सुनने में आया है कि यह देशद्रोही नारे लुधियाना के आत्म नगर से लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के सामने ही लगाए गए हैं. यह वीडियो क्लिप सोनीपत और समालखा के बीच बड़ी गांव की बताई जा रही है. सिमरजीत बैंस ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड की है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बैंस के पीए ने स्वीकारी देशद्रोही नारे की बात

जब इन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बारे में सिमरजीत बैंस से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उनके पीए मनिंदर सिंह मनी ने स्वीकारा है कि जब वे सोनीपत शहर के पास से गुजर रहे थे तब उन्होंने एक शख्स को भीड़ में इस प्रकार के नारे लगाते हुए सुना था. लेकिन सोनीपत SP जशनदीप सिंह रंधावा के अनुसार उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. फिर भी वह वीडियो की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कहां का है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

आंदोलन की आड़ में अंजाम दिए जा रहे काले मंसूबे

भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को बहुत गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को देर रात BJP के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि भोले-भाले किसानों के आंदोलन की आड़ में कुछ अतिवादी किस्म के लोग अपने काले मंसूबे को पूरा करना चाहते हैं. यह ना तो किसानों के लिए उचित है और ना ही देश-प्रदेश के किसी नागरिक के हित में हैं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो से साफ हो गया है कि अब यह आंदोलन किन हाथों में चला गया है और किस प्रकार संचालित किया जा रहा है. असामाजिक और अराजक तत्वों ने इस आंदोलन को जकड़ लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit