चंडीगढ़, Haryana News | हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने आप (AAP) को अलविदा कह दिया है. 22 महीने आम आदमी पार्टी में रहने के बाद आज उन्होंने अपना इस्तीफा आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने पार्टी छोड़ने की बेहद खास वजह बताई है.
पार्टी छोड़ने की ये रही वजह
अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ आपके जुड़ाव को देखते हुए, मेरी नैतिकता मुझे चुनाव समिति के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं दे रही है. इसलिए आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
आम आदमी पार्टी से मेरा इस्तीफा..!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/zzar2NLwP8
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024
अशोक तंवर अब 20 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. इससे पहले 5 जनवरी को अंबाला से कद्दावर नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी का पटका गले में पहन लिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!