बरोदा। बरोदा उप चुनावों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल बरोदा उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ राउंड वाइज़ वोटों की गिनती की जाएगी. कल बरोदा का राजनीतिक भविष्य स्पष्ट हो जाएगा.
लोगों से भीड़ इकट्ठा न करने की अपील
उन्होंने बताया है कि वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट से आरंभ होगी. मतगणना में सुबह 7:59 बजे तक प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेटों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने बरोदा की जनता से अपील की है कि मतगणना केंद्रों के आसपास अनावश्यक रूप से इकट्ठे ना होयें व बिना की कारण भीड़ जमा न करें. उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने यह भी बताया है कि बरोदा उपचुनाव में 438 पोस्टल बैलेट और 155 सर्विस वोटरों के पोस्टल भी प्राप्त हुए हैं.
मतगणना केंद्र पूर्ण रूप से सुरक्षित
ASP बरौदा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना में किसी भी प्रकार की हेर-फेर नहीं की जा सकती है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए गए हैं. घेरे के बीच में मतगणना केंद्र होगा. मतगणना केंद्र तक आने वाले मार्ग पर पुलिस के छह नाके लगाए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!