बरोदा/सोनीपत | चूंकि बरोदा इलेक्शन का प्रचार प्रसार करने में कोई भी पार्टी अपनी तरफ से कुछ भी कमी नहीं छोड़ रही है. चाहे वह कॉंग्रेस हो, बीजेपी या अन्य दल. परन्तु कई बार जनसमर्थन पाने हेतु कुछ नेता या उनके समर्थक कुछ ऐसा बोल जाते हैं. जो उनका उद्देश्य नहीं होता पर उनकी वह टिप्पणी किसी विशेष समूह को आहत पहुंचाने वाली होती है.
जिससे वह विवाद का रूप ले लेती है. ऐसी ही घटना आज बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी योगेश्वरदत्त के समर्थन में वोट अपील करने आयी बबीता फोगाट के साथ हुई, जिसमे वो योगेश्वर दत्त के साथ 2012 में ओलिम्पिक खेल मुकाबले में हुए एक वाकये का जिक्र करते हुए अपनी दादी जी के द्वारा उस समय व्यक्त भावनाओं के बारे बता रही थी.
जिसमें उन्होंने योगेश्वर के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कुछ असभ्य कहा था. वही बात आज बबिता ने दोहराई ,जिसको लेकर उन पर एससी- एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की माँग की जा रही है. भले ही वो सब उनके लिए गैर इरादतन था,परन्तु किसी भी सभ्य व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती, विशेषकर जब वो किसी जनसमूह को सम्बोधित कर रहे हों.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!