सोनीपत | हरियाणा में उपचुनाव (Baroda Election) के माध्यम से राजनीतिक बिसात को अब अंतिम रूप मिलना शुरू हो गया है क्योंकि अब इस दौर में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को बरोदा उपचुनाव में एक बार फिर से दांव पर लगाया है. हरियाणा में हुए आम विधानसभा चुनाव में योगेश्वर दत्त कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा से हार गए थे. श्रीकृष्ण हुड्डा की असमय मृत्यु के कारण बरोदा उपचुनाव हो रहा है.
शुरुआती दौर में मिली थी हार,अब फिर होगा चुनावी दंगल का फैसला
अब बीजेपी ने योगेश्वर दत्त के रूप में दोबारा अपना उम्मीदवार मैदान में खड़ा कर दिया है. बता दें कि योगेश्वर दत्त राष्ट्रमंडल खेलों और 2012 के ओलंपिक खेलों के मेडल जीत चुके हैं. उसके बाद, उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और वे राजनीति में आ गए थे मगर शुरुआती पारी में उनको हार मिली थी. मैदान में हमेशा अपना दमखम दिखा कर जीतने वाले योगेश्वर दत्त राजनीति में अपना पहला दांव हार चुके है मगर अब देखना है कि इस बार सत्ता पक्ष की लहर का उन्हें कितना फायदा मिल पाता है?
कॉंग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में संभावित उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा थी मगर दोनों दलों ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने-अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है. हरियाणा में सोनीपत के बरोदा को दीवाली से पहले नया विधायक मिल जायेगा. इस चुनाव में बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि वो यहाँ से कभी जीत नहीं पाई है. दूसरी और हुड्डा का इस सीट पर दबदबा रहा है इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि बरोदा की जनता अपनी मुहर परम्परागत नेता के उम्मीदवार पर ही लगाएगी या सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!