कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस (Haryana Congress) की तरफ से विधायक दल का नेता कौन होगा, इस बारे में फैसला पार्टी हाई कमान की तरफ से किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विपक्ष का नेता बनना तय माना जा रहा है. विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एक अलग ही अंदाज में नजर आए.

bhupender singh hooda

अब तक मिले संकेतों के अनुसार, हुड्डा ही विधानसभा में विपक्ष के नेता बनते नजर आ रहे हैं. हाल ही में विधानसभा चुनावों में पार्टी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिनमें से एक दर्जन सीटों पर टिकटों का बंटवारा ठीक नहीं होने के आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़े -  पराली मामले में FIR दर्ज होने से किसानों का फूटा गुस्सा, इस दिन हरियाणा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

डॉ. रघुवीर कादियान ने विज के नाम से किया ये इशारा

इन्हीं सब बातों को लेकर विधानसभा के सत्र में भी चर्चा हो गई. जब 7 बार के कांग्रेस विधायक डॉ रघुवीर कादियान ने परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर पार्टी की तरफ से चित्रा सरवारा को टिकट मिल गई होती, तो आप यहाँ सदन में भी नहीं पहुंच पाए. डॉ. रघुवीर कादियान के बयान के ये मायने लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण में गड़बड़ी हुई है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कई बार गर्म नजर आए लेकिन उन्होंने स्पीकर के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के चलते वाकआउट नहीं किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में करीब साढ़े 9 हजार से अधिक युवाओं ने छोड़ी ग्रुप D की नौकरी, CM ने कही ये बात; पढ़ें रिपोर्ट

हुड्डा ने नाराज़गी के बावजूद बनाए रखा संयम

सर्वसम्मति के बाद स्पीकर का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री हरविंदर कल्याण को कुर्सी पर बैठाने के लिए गए तब विपक्ष के विधायकों को अपने साथ ले जाना भूल गए, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई. तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन्हें अपने साथ डाइस पर ले गए. वहीं अनिल विज और महिपाल ढांडा के बीच हुई बहस के दौरान भूपेंद्र हुड्डा कई बार गर्म होते हुए नजर आए लेकिन उन्होने संयम बरकरार रखा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit