रोहतक | जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला रविवार को रोहतक पहुंचे जहां उन्हें हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस सरकार में अफसरशाही हावी है. इस दौरान उन्होंने अपने दादा को याद करते हुए कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की जब सरकार थी तो अफसरशाही पर सरकार का कंट्रोल था.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला से अच्छा शासक कोई नहीं है. उनकी सरकार में अफसरशाही पर सरकार का कंट्रोल था लेकिन इस सरकार में अफसरशाही सरकार की बातों पर गौर नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों में सबसे अच्छे शासक उनके दादा से बढ़कर कोई नहीं है. चौटाला ने कहा कि पूर्व में रही हुड्डा सरकार में तो और भी बुरे हालात थे. उनकी खाओ और खानें दो की नीति ने अफसरशाही को बेलगाम कर दिया था.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला की सरकार में ही अफसरों को गांव में ले जाने की शुरुआत हुई थी. अफसर गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे लेकिन अब लोगों की समस्याओं पर अफसरों का कोई ध्यान नहीं है. मौजूदा सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. सरकार को अफसरों पर कंट्रोल करना चाहिए.
वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भुपेंद्र हुड्डा 2024 के चुनावों तक कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह देंगे और अपनी नई पार्टी बना लेंगे. कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) में कोई नेतृत्व नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को अपना पद संभाले कितने दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक पार्टी संगठन का गठन नहीं हुआ है.
वहीं बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर पूछे गए सवाल को टालते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये कोई महत्वपूर्ण विषय नहीं है बल्कि विपक्ष इन मुद्दों पर बेवजह शोर मचा कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है. प्रदेश की गठबंधन सरकार सभी वर्गों के उत्थान को लेकर काम कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!