नई दिल्ली, Gujarat Exit Poll 2022 | गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है. इनमें से पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों और दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. इस तरह कुल 182 सीटों पर मतदान हो चुका है. पहले चरण में करीब 63.31 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होगी.
गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी को 128 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस 45 सीटों पर जा सकती है. इस बार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आप को सिर्फ तीन सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में पांच से सात सीटें जा सकती हैं.
Gujarat Exit Poll 2022 |
Exit Poll | BJP | INC | AAP | OTHERS |
IndiaTv | 77-85 | 36-46 | 4-6 | 0-1 |
AajTak | 129-151 | 16-30 | 9-21 | 2-6 |
Times Now | 135-145 | 24-34 | 6-16 | 1-3 |
News24 | 150 | 19 | 11 | 2 |
ABP | 128-140 | 31-43 | 3-11 | 2-6 |
Poll of the Polls | 123 | 33 | 10 | 3 |
Haryana E Khabar
बीजेपी को मिल सकती है इतनी सीटें
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. यहां बीजेपी को 112 से 121 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस 51 से 61 सीटें जीत सकती है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी को यहां चार से सात सीटें और अन्य को एक से तीन सीटें मिल रही हैं.
यहाँ देखे : Himachal Exit Poll 2022 in Hindi
न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने जारी किया एग्जिट पोल
न्यूज 24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 150 और कांग्रेस को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी यहां 11 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Zee News BARC के एग्जिट पोल ने AAP को दिया झटका
Zee News BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. यहां बीजेपी को 110 से 125 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस 45 से 60 सीटें जीत सकती है. जी न्यूज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी को यहां एक से पांच सीटें और अन्य को 0 से चार सीटें मिल रही हैं.
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 128 से 140 सीटें तो कांग्रेस को 31 से 43 सीटें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी यहां 3 से 11 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 2 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को बहुमत दिया
अभी तक एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है. एक्सिस माई इंडिया के अब तक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 129 से 151 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस यहां 16 से 30 सीटों पर कब्जा कर सकती है. अपनी बड़ी जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी को राज्य में तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यहां आप को 9 से 21 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य उम्मीदवारों को 2 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
टाइम्स नाउ ईटीजी ने एग्जिट पोल जारी किया
टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल में बीजेपी को 139 और कांग्रेस को 30 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है. वहीं, गुजरात में आम आदमी पार्टी को 11 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं.
रिपब्लिक पी-मार्के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
रिपब्लिक पी-मार्के ने सर्वे के बाद अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी को 128 से 148 सीटें और कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को यहां दो से 10 सीटें ही मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया न्यूज जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि बीजेपी गुजरात में 117 से 140 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को वहां 34 से 51 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को यहां 6 से 13 सीटें मिल सकती हैं.
आम आदमी पार्टी राज्य में तीसरी पार्टी बनकर उभरी है
गुजरात में पिछले 27 साल से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. आमतौर पर राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने राज्य में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से राज्य में आक्रामक प्रचार कर रहे हैं.
विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
राजनीतिक विश्लेषक प्रो. अजय कुमार सिंह कहते हैं, ‘एग्जिट पोल सही नहीं होते हैं..चुनाव परिणामों और वास्तविक परिणामों के बीच अंतर हो सकता है. कई बार चुनाव पूरी तरह से गलत साबित होते हैं तो कई बार नतीजे सामने आते हैं. ऐसा तब होता है जब ज्यादा लोगों की राए ली जाती है. जितने अधिक नमूने लिए जाते हैं, मतदान के सही होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है. हालांकि सर्वे टीम ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच पा रही है. इस वजह से इन पोल्स पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है.
गुजरात में पिछली बार क्या रहे थे नतीजे
पिछली बार सभी एजेंसियों ने गुजरात में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी. यह सही निकला. हालांकि सीटों का अनुमान थोड़ा कम और ज्यादा जरूर निकला. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2012 के मुकाबले बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था. जबकि, कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. 2012 के मुकाबले कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!