हरियाणा में बीजेपी को फिर लगा झटका, इस बड़े चेहरे ने समर्थकों सहित ज्वाइन की कांग्रेस

पलवल | हरियाणा के पलवल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है. बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा राजपाल, समाजसेविका अनीता वशिष्ठ व मंजू छाबड़ा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण दलाल ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में राज्य में अपराध और बेरोजगारी का बोलबाला है, आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.

CONGRESS

कांग्रेस विधायक पर ED की कार्यवाही द्वेषपूर्ण

ED द्वारा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि द्वेषपूर्ण कार्रवाई करना उचित नहीं है. इसका फायदा आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को होगा. पूर्व मंत्री द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. इसी कारण काफी समय से बीजेपी के समर्थकों द्वारा कांग्रेस ज्वाइन की जा रही है. इससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है. आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा बहुमत से सरकार बनाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कांग्रेस ने जिले को दी नई पहचान

दलाल ने बताया कि हमने अपने राज में पलवल जिले को नई पहचान दी. लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा उसे खत्म करने का काम किया गया है. भविष्य में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी, तब गुरुग्राम और नोएडा की तरह ही जिले का भी विकास किया जाएगा और इसे प्रदेश में नंबर एक जिला बनाया जाएगा. वर्तमान में जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव है, जिसे सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा. नारी उत्थान के लिए बीजेपी ने केवल नारे ही दिए हैं, लेकिन धरातल पर उनका ऐसा कोई काम दिखाई नहीं दिया.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

महिला उत्थान ही रहेगा ध्येय- सीमा राजपाल

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा राजपाल ने इस मौके पर बताया कि महिलाओं के उद्देश्य के लिए काम करना ही उनका पहला ध्येय होगा. बीजेपी पार्टी की तरफ से उन्हें काम करने के बावजूद निराशा मिली. यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया. इस अवसर पर सोशल वर्कर और शिक्षाविद अनीता वशिष्ठ ने बताया कि वह लंबे समय से कांग्रेस ज्वाइन करना चाहती थी ताकि महिला उत्थान की हिस्सेदार बन सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit