चंडीगढ़ | फरीदाबाद में भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब के बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ गया है. जिस वजह से हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी सरकार के गठबंधन टूटने को लेकर चर्चा जोरों पर है. बिप्लव देब ने फरीदाबाद में कहा था कि जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. बदले में उनकी पार्टी के तीन मंत्री सरकार में हैं. इसके बाद से जजपा नेताओं के तीखे बयान भी आने लगे हैं.
प्रदेश प्रभारी ने दिया ये बयान
भाजपा के एक सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लव देब ने कहा कि प्रेमलता 2024 में उचाना सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगी. सरकार में रहते हुए अभी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से विधायक हैं. इसके बाद, दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ती नजर आईं. जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जहां भाजपा प्रभारी के बयान की निंदा की. वहीं, केंद्रीय नेता संजीव बालियान ने भी कुछ ऐसा कहकर जजपा की टेंशन बढ़ा दी है.
जेजेपी-बीजेपी में जुबानी जंग शुरू
जेजेपी और बीजेपी के नेताओं के बीच जैसे ही जुबानी जंग शुरू हुई इसी मौके का फायदा उठाकर निर्दलीय विधायक भी मैदान में उतर गए हैं. पिछले गुरुवार को चार निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान, धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन और राकेश दौलताबाद ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विप्लव देब से मुलाकात की और बीजेपी पर पूरा भरोसा जताया. शुक्रवार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने भी बीजेपी प्रभारी विप्लव देब से मुलाकात की और कहा कि जननायक जनता पार्टी के बिना भी बीजेपी की सरकार चल सकती है और हम बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!