भाजपा- जजपा सरकार की हुई उल्टी गिनती शुरू, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया तीखा वार

रोहतक | राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को कहा कि भाजपा- जजपा सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं क्योंकि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा समालखा के अट्टा गांव में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत, आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में मुख्य अतिथि थे.

Depender Singh Hooda

भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार

कांग्रेस सांसद हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जहां हर दिन एक नया घोटाला सामने आता है. जिसमें शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, पेपर लीक, खनन घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला इत्यादि शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

सरकार से दुखी हैं लोग

उन्होंने दावा किया कि भाजपा- जजपा सरकार ने हर वर्ग का अपमान और अनादर किया है. किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच समेत कोई भी वर्ग ऐसा नहीं बचा है जो सरकार के खिलाफ सड़कों पर न आया हो. ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा है जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो. लोग इस सरकार के प्रदर्शन से दुखी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पार्टी में शामिल हुए नेता

कार्यक्रम का आयोजन समालखा विधायक धर्म सिंह छोक्कर ने किया. इस मौके पर विभिन्न पार्टियों के कई नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे. 2 लाख सरकारी पद खाली हैं, हम इनपर स्थाई भर्ती कराएंगे.

MSP की दी गारंटी

रोहतक सांसद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वे एमएसपी की गारंटी देंगे. किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. इसके साथ ही, सांसद भूपेंद्र सिंह हुडा ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा वार किया और गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है कांग्रेस की सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit