चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (BJP-JJP) के बीच चल रही खींचतान की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि दोनों पार्टियां विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहती हैं और कोई तकरार नहीं है. बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देव द्वारा उचाना सीट को लेकर दावा किए जाने के बाद गठबंधन में दरार की खबरें आई थीं.
कोई खटास आती है तो हम खुशी-खुशी अलग हो जाएंगे: चौटाला
डिप्टी सीएम चौटाला का कहना है कि बीजेपी और जजपा के अलग होने की खबरें तीन साल से चल रही हैं, लेकिन गठबंधन मजबूत है और इसमें कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘राज्य में स्थिर सरकार चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है. गठबंधन बनाने के पीछे कोई मजबूरी और निजी स्वार्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों दल अगला विधानसभा और लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ना चाहते हैं और अगर कोई अपना मन बदलता है तो हम कुछ नहीं कर सकते. अगर दोनों पक्षों के बीच कोई खटास आती है तो हम खुशी-खुशी अलग हो जाएंगे.
क्या था पूरा माजरा
हाल ही में देब ने दावा किया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता उचाना सीट से चुनाव जीत जाएंगी. अब खास बात यह है कि इस सीट पर फिलहाल दुष्यंत चौटाला का दबदबा है. इस पर जेजेपी नेता ने कहा था कि जिनके पेट में दर्द है उनके लिए वह दवा नहीं बन सकते हैं. उन्होंने उचाना को अपनी कर्मभूमि बताया था और कहा था कि वह यहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
देब से मिले चार निर्दलीय विधायक
इस सियासी खींचतान के बीच गुरुवार को चार निर्दलीय विधायक देब से मिलने पहुंचे. देब ने एक बयान में कहा कि बैठक में हरियाणा के विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया. बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने 2019 में जेजेपी से हाथ मिलाया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!