आदमपुर उपचुनाव BJP-JJP साथ लड़ेगी या नहीं, अब सीएम खट्टर ने कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | आदमपुर में BJP-JJP को लेकर सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर में ही दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा दोनों संगठन राजनीतिक रूप से सरकार में एक साथ है. आदमपुर उपचुनाव में दोनों राजनीतिक दल मिलकर लड़ेंगे. आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टरों में जजपा नेताओं की तस्वीरें गायब होने पर जजपा ने आपत्ति जताई थी. इसे लेकर सीएम मनोहर ने साफ शब्दों में कहा कि आदमपुर चुनाव बीजेपी-जेजेपी दोनों मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव की आशंकाओं पर विराम लगा दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

haryana cm

कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी में शामिल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनिल धंतौडी को भाजपा के पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा में शामिल किया. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे भूपेंद्र राणा भी अपनी टीम के सहयोग से कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.

अब 20 साल तक कांग्रेस को नहीं मिलेगी सत्ता

बीजेपी में शामिल हुए अनिल धंतौडी ने इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. धंतौडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्रछाया में देश लगातार तरक्की कर रहा है. क्योंकि वह परिवारवाद से दूर है. किसी को भी लाओ और मौका दो. मुझे इस बात का यकीन है. मैं सबका साथ सबका विकास और उनके प्रयासों से प्रभावित हूं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम मनोहर ही नहीं बल्कि उनका काम भी खूबसूरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

सुखद नीतियों से हरियाणा चला रहे हमारे मुख्यमंत्री का जीवन बहुत सादा और सरल है. मैं उनके जीवन से प्रभावित हूं. वहीं, हुड्डा को अपने बेटे दीपेंद्र को खुद राजनीति में स्थापित करना पड़ा. हुड्डा की वजह से कांग्रेस बंद की ओर जा रही है और मेरा दावा है कि अगर हुड्डा के हाथ में चौधरी और बागडोर है तो कांग्रेस अगले 20 साल तक भी सत्ता में नहीं आएगी. क्या वह 95 साल तक राजनीति करते रहेंगे. केवल यही सोचा कि कोई आगे नहीं आना चाहिए, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit