भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बोला तीखा हमला, कही ये बड़ी बात

करनाल | भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला बोला है. शनिवार को करनाल पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनका बदला अभी पूरा नहीं हुआ है. हुड्डा को जेल भेजने से ही उनका बदला पूरा होगा. जिसे वह जल्द पूरा करेंगे. उन्होंने अपने बेटे भव्य बिश्नोई की जीत का श्रेय आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भव्य यको जनता ने अपना सेवक चुना है और हरियाणा के पप्पू और जयप्रकाश को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

KULDEEP

कांग्रेस ने भजनलाल को दिया धोखा

क्या भव्य बिश्नोई ने आदमपुर सीट जीतकर कांग्रेस से बदला लिया है. कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दो बार इलाज किया है. एक बार राज्यसभा चुनाव में और दूसरी बार उपचुनाव में. अब हुड्डा को तीसरी लोकसभा और चौथी जेल मिलेगी. तभी मेरा बदला पूरा होगा. उन्होंने कहा कि 2009 में कांग्रेस ने चौधरी भजनलाल को धोखा दिया था. जिसका बदला धीरे-धीरे पूरा हो रहा है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भजनलाल के सपने पूरे कर रहे हैं पीएम और सीएम

उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता का विश्वास चौधरी भजनलाल पर था, वैसा ही विश्वास बनाए रखें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चौधरी भजनलाल के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस में फूट को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस एक जहाज है जो डूब चुका है. जिस तरह से कांग्रेस के लोग सड़कों पर घूम रहे हैं और देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी बहुत पहले सेल्फ स्ट्रक्चर मोड में थी और अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit