हरियाणा में BJP ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लिया बड़ा फैसला, ओपी धनखड़ ने किया संगठन का विस्तार

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बड़ा संगठन विस्तार किया है. पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही, यमुनानगर की ईश्वर पलाका और रोहतक की रेणु डाबला को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सुनीता दांगी को हरियाणा महिला बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

Om Parkash Dhankar

चार जिलो में सौपी गयी जिम्मेदारी

हरियाणा भाजपा ने रेवाड़ी, जींद, सोनीपत और पानीपत जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. इनमें रेवाड़ी से मुकेश गौड, जींद से धर्मवीर मिर्जापुर, सोनीपत से जवाहर सैनी और पानीपत से संदीप जोशी को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, तीन जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इनमें रेवाड़ी से प्रीतम चौहान, महेंद्रगढ़ से दयाराम यादव और रोहतक से रणबीर ढाका को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

प्रदेश कार्यकारिणी के 5 सदस्य नियुक्त

ओपी धनखड़ ने 5 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी नियुक्त किए हैं. रेवाड़ी के हुकम यादव सहित करनाल के भगवान दास कबीर पंथी, रोहतक के अजय बंसल, नारनौल के राकेश शर्मा और सोनीपत की सुमित्रा चौहान को सदस्यों की जिम्मेदारी दी गई है.

बीजेपी-कांग्रेस दोनों चुनावों की तैयारी में

बता दें कि 2024 में हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि वह संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ सके. यही कारण है कि पार्टी संगठन के विस्तार में लगी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस की तरफ से भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली जा रही है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी अभी से आरंभ कर दी है. कांग्रेश की पूरी कोशिश है कि वह विधानसभा चुनावों में हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन कर सके, इसके लिए प्रचार प्रसार का कार्य जोरो पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit