हरियाणा में 4 लोकसभा सीटों पर इन प्रत्याशियों को उतारेगी भाजपा, यहाँ समझे राजनीतिक समीकरण

चंडीगढ़ | हरियाणा की 6 लोकसभा सीटों पर BJP सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की थी. मगर अब 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने में पेंच फंस गया है. दरअसल, इन सीटों पर जाट, सिख, वैश्य और बीसी- ए उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर समझौता करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

BJP

22 मार्च को होगी अगली बैठक

बीजेपी इन चारों सीटों पर जातीय समीकरणों को संतुलित नहीं कर पा रही है. बीजेपी की नजर कांग्रेस की ओर से घोषित किए जाने वाले टिकटों पर है, ताकि उनके मुताबिक बाकी 4 सीटों कुरुक्षेत्र, हिसार, रोहतक और सोनीपत लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकें. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 22 मार्च को होने की संभावना है, जिसमें हरियाणा की बाकी 4 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

रोहतक में ये रहेगी स्थिति

रोहतक में मौजूदा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (ब्राह्मण) का टिकट लगभग तय है. बीजेपी यहां से फिल्म अभिनेता रणदीप हुडा को चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन खबर है कि रणदीप हुडा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

कुरूक्षेत्र में सिख दावेदारों के बीच रस्साकशी

कुरुक्षेत्र में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. अगर पार्टी किसी सिख को टिकट देना चाहती है, तो बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और असंध के पूर्व विधायक एस बख्शीस सिंह का नाम जोर- शोर से लिया जा रहा है.

बीजेपी यहां से पूर्व सांसद नवीन जिंदल या उनकी पत्नी शालू जिंदल को चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन जिंदल परिवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. ऐसे में कुरुक्षेत्र सीट पर वैश्य के साथ रोड और सिख की दावेदारी बढ़ गई है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

करनाल की मेयर रेनूबाला गुप्ता के नाम पर विचार

वैश्यों में करनाल की मेयर रेनूबाला गुप्ता के नाम पर भी टिकट के लिए विचार किया जा रहा है. उनके पति बृज गुप्ता एक मंझे हुए राजनेता हैं. रेनूबाला और बृज गुप्ता का परिवार गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के साथ- साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थकों में गिना जाता है.

कविता जैन की दावेदारी सबसे मजबूत

सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन (वैश्य), पहलवान योगेश्वर दत्त (ब्राह्मण) और विधायक मोहन बड़ौली (ब्राह्मण) के नाम प्रबल दावेदारों में हैं. अगर बीजेपी ने रोहतक में ब्राह्मण को टिकट दिया है तो सोनीपत में वैश्य के तौर पर कविता जैन की दावेदारी सबसे मजबूत है. वहीं, उनके पति राजीव जैन सीएम के मीडिया सलाहकार रह चुके है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हिसार में टिकट को लेकर फंसा पेंच

हिसार में टिकट को लेकर जाट और गैर- जाट के बीच पेंच फंसा हुआ है. सांसद बृजेंद्र सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद प्रबल दावेदारों में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा (बीसी- ए), कैप्टन अभिमन्यु (जाट) और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई (गैर जाट) के नाम शामिल हैं. पार्टी अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि बीसी- ए, जाट और गैर- जाट में से किस पर दांव लगाया जाए. यहां तीनों प्रत्याशी मजबूत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit